कोरोनावायरस

कोरोना की जंग जीतकर घर लौटा चिराग।।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

आज सिरोही के अंदर कोराना वायरस का पहला मरीज को स्वस्थ होने पर घर पर दी विदाई

इस प्रकार सिरोही जिले में कोरोना वायरस के चलते दिन-ब-दिन पॉजिटिव रिपोर्ट आने के कारण जिलेभर में चिंता की लकीर बढ़ रही थी लेकिन जैसे ही आज चिराग प्रजापत की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर और चिकित्सा विभाग द्वारा स्वस्थ होने की जानकारी मिलने के बाद जिले में एक खुशी का दिन था इस खुशी के दौरान आज विधायक महोदय ने गुलदस्ता भेंट कर राजकीय चिकित्सालय में उपस्थित होकर कोरोना को हराकर अपने घर की और लौटा चिराग

सिरोही जिले का पहला कोराना संक्रमित चिराग कोरोना की जंग जीतकर घर लौटा। सिरोही विधायक संयम लोढा, सीएचएमओ डां. राजेश कुमार ने गुलदस्ता भेंट करके तालियां बजाकर हौसला बढाया। विधायक संयम लोढा ने सिरोही जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्सा, शिक्षा, पंचायती राज, पुलिस विभाग, मिडिया कर्मियों व दानदाताओं व समस्त सहयोग देने वालों को संबलन प्रदान किया। लोढा ने कहा सबके बेहतर प्रयासों का अच्छा परिणाम आएगा। सीएचएमओ डां. राजेश कुमार ने सतर्कता बरतने की हिदायतें दी। कोरोना से बचाव ही उपाय हैं। जिले में 78 संक्रमितों में से एक को पुर्णतय स्वस्थ होने पर छुट्टी देकर घर रवाना किया। किसी के घर का चिराग बूझे नहीं इसलिए प्रशासन, जन प्रतिनिधि, समाज सेवी रात-दिन मेहनत कर रहे हैं। चिकित्सा विभाग के संसाधनों में लगातार बेहतर स्थिति हो रही हैं। चिराग को पीएमओ दर्शन ग्रोवर, डां. विवेक, चिकित्सा विभाग व मिडिया कर्मियों ने रवानगी दी।

Categories