कोरोनावायरस

डोडुआ ग्राम पंचायत के अधीन डोडुआ गांव में गुरु और शिष्य ने मिलकर बनवाया मास्क

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

मन में इच्छा शक्ति व दृढ़ निश्चय हो तो मनुष्य असंभव को भी संभव कर सकता है और समय पर जरूरतमंद लोगों को की सेवा के लिए हमेशा तैयार होता है

यही वाक्य सिरोही के समीप डोडुआ ग्राम पंचायत के अधीन डोडुआ गांव गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोडुआ के शारीरिक शिक्षक रंजी स्मिथ व डोडुआग्राम पंचायत के उपसरपंच घनश्याम सिंह देवड़ा के सहयोग से डोडुआ गांव के छिपा समाज के प्रबुद्ध प्रबोध गणमान्य लोग और महिलाओं ने लोक डाउनकेस दौर पर लोगों को करो ना महामारी के बचाव के लिए 1000 से अधिक मास्क बनाने का कार्य प्रारंभ किया मास्क बनानेके कपड़े व सामग्री डोडुआ विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रंजी स्मिथ व ग्राम पंचायत के उपसरपंच घनश्याम सिंह देवड़ा ने छिपा समाज को प्रदान की डोडुआ के पुरुषों के साथ साथ महिला भी इस कार्य को आगे बढ़ चढ़कर कर रही है

मास्क बनकर तैयार होने पर डोडुआ ग्राम पंचायत के के सरपंच गिरजा कुंवर को सुपुर्द किया जाएगा

जिससे गांव के लोगों एवं नरेगा मजदूरी पर लगे लोगों को वितरित की जाएगी इस कार्य को करने का मार्गदर्शन समाजसेवी व वह शिवगंज कोऑपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन भवानी सिंह देवड़ा की देखरेख में की जा रही है इस कार्य को डोडुआ गांव के छिपा समाज के गणमान्य पुरुष एवं महिला नटवरलाल भैराराम विनोद कुमार नथमल छिपा पुष्पा ललित संतोष वैष्णो आदि इस कार्य को तन मन से कर रहे हैं

Categories