खास खबर

बरलूट गाँव के स्कूल में संयम लोढ़ा द्वारा प्याऊ का लोकार्पण

सिरोही | समीपवर्ती बरलूट गांव के राजकीय सीनियर स्कूल में भामाशाह जेसाराम की ओर से निर्मित प्रकाश प्याऊ का मंगलवार को लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि वे यह संकल्प करें कि अभी जो लड़के लड़कियां 12वीं पढ़ रहे है उन्हें स्नातक तक की शिक्षा जरूर दिलाएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में 75 फीसदी विद्यार्थियों में से 12वीं के बाद लड़के तो कमाने देसावर चले जाते है और लड़कियां घर बैठ जाती है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चे कमाकर तो जिन्दगी भर देंगे ही, लेकिन पढ़ने की उम्र में उन्हें पढ़ने का काम करने दे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर शिक्षा देने का काम कर रहे है। और सबसे जरूरी यह है कि लड़कियां उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मन बनाए। उन्होंने अगले वित्त वर्ष में खेल मैदान की चारदीवारी पूर्ण करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में बरलूट सरपंच वीनाराम मेघवाल, पूर्व सरपंच रजनी मेघवाल, शांतिलाल, जसवंतसिंह, संजय अग्रवाल, देवाराम, प्रधानाचार्य उमाराम, भामाशाह जैसाराम ने भी विचार प्रकट किए।

 

सौजन्य: दैनिक भास्कर 

Categories