कोरोनावायरस

एक व्यक्ति एक पौधा मिशन विलुप्त गौरेया संरक्षण की अपील जोराराम कुमावत

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

शिवगंज सुमेरपुर क्षेत्र में लाक डाउन में पर्यावरण व गौरेया संरक्षण समर्पित एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने आज जवाई नदी के किनारे बसे नीलकण्ठ महादेव परिसर में विलुप्त गौरेया संरक्षण के लिए पेड़ों पर परीडा बांधने का कार्यक्रम रखा ,
जिसमें विधायक जोराराम कुमावत ने परीडो में पानी भरकर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया कहा कि वेस्ट वस्तुओं का सदुपयोग कर गौरेया हाउस बनाकर विलुप्त गौरेया संरक्षण की अपील की , मिशन के कार्य को सहरानीय बताया कि मिशन लंबे समय से पशु पक्षियों व पर्यावरण संरक्षण कार्य कर रहा है, उसके सकारात्मक परिणाम भी है घरो में जो जूते के बाक्स लगाये गये जगह जगह पर वहाँ पर गौरेया संरक्षण का सकारात्मक परिणाम मिला

नगर पालिका अध्य्क्ष उषा कंवर ने कहा गर्मी के मौसम में पक्षियों का सहारा बने,ओर मानवता का परिचय दे लोग,

एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने मिशन के कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि लाक डाउन से टीम लगातार पेड़ों की निराई गुडाई के साथ विलुप्त गौरेया संरक्षण के गौरेया हाउस व परीडा लगा रही है सुमेरपुर शिवगंज के सरकारी कार्यालयों, शिक्षा विभाग पुलिस विभाग, चिकित्सा कर्मचारी को कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मानित किया, स्मृति के तौर विलुप्त गौरेया संरक्षण के लिए परीडा भी दिया गया, सुमेरपुर में संजय नगर, जैन बोडिगं के सामने नीम पर परीडा बांधे, नीलकंठ महादेव व शिवगंज में महावीर कालोनी, गोकुल वाडी, संतोषी नगर, मोक्षधाम, सोनगरा मामाजी, शीतला माता चौक, तहसील रोड, रायचंद कालोनी, नगर पालिका शिवगंज,आसपास के गाँव सुथारों का गुडा, वेरारामपुरा, छोटा लखमावा, बडा लखमावा, केराल, केसरपुरा, धनापुरा, अन्य स्थानों पर परीडा व गौरेया जागृति अभियान चलाया गया, मिशन द्वारा जो लक्ष्य रखा गया 1000 से ज्यादा परीडे पर रंगीन संजावटी बनाया गये जो आकषर्ण का केंद्र रहे 900 परीडा व 400 गौरेया हाऊस वितरण कर चुकी है टीम

कुमावत ने बताया कि बुजुर्गों के सुझाव परिडा पेड़ों पर बांधने शुरू किये शाम को हम टहलने जाते हैं पानी की एक बोतल रखेगे साथ में इससे परीडा भी भर जायेगा ओर हमारी प्यास बुझ जायेगी, पौधा मिशन के राजेश कुमावत ने कहा आगामी कार्यक्रमो में बेसहारा गोवंश के पानी की टंकी की व्यवस्था तथा टीम द्वारा मोनिटरिंग भी कि जायेगी
पौधा मिशन के कार्यकताओ ने सहयोगी भामाशाहो का आभार व्यक्त किया

कार्यक्रम में विधायक जोराराम कुमावत, नगर पालिका अध्य्क्ष उषा कंवर,समाज सेवी अनोपसिंह, दिनेश सिंह खिन्दारा,

एक व्यक्ति एक पौधा मिशन गौरेया आओ ना संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत, योगेश सोनी, राजेश कुमावत, करण कुमावत, जंयती लाल कुमावत, पुरण कुमार, गणेश मीणा, रमेश कुमावत, पोकरमल कुमावत, निंबाराम मीणा, भंवर लाल, मोहनलाल का सहयोग रहा

Categories