सिरोही जिले में 14 कोराना पोजिटिब,जिला मुख्यालय के बाजार हुए ग्राहकों से गुलजार
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
शराब की दुकान भी सजी बाजार में।।
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही जिले में आज सुबह 3 कोरोना पाॅजिटीव केसो की पुष्टि हुई है जिसमें तहसील क्षेत्र रेवदर के डबाणी गांव में दो एवं आबूरोड के किवरली गांव में एक कोरोना पाॅजिटीव मिला है।
उक्त क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कफ्र्यू लगाया गया है। उक्त क्षेत्र में रहने वाले समस्त आमजन से जिला प्रशाषन ने अपील कर आव्हान किया कि वे अपने घरों में रहे एवं सुरक्षित रहें । सिरोही जिले में कोरोना पाॅजिटीव केसों की सख्या अब तक कुल 14 हो गई है।उधर जिला मुख्यालय पर कोराना के बढ़ते संक्रमण के भय के मध्य व्यापार महासंघ का बन्द 17 मई तक लम्बा नही खिंच सका और व्यापार महासंघ की बैठकों में अलग अलग मत के साथ आज व्यापारियों ने अपने सभी प्रतिष्ठान खोले इसी बीच नगर के सर्वाधिक भीड़भाड़ वाले लक्ष्मी मार्केट एरिया में शराब की दुकान भी खुल गई है
जिसमे आबकारी महकमे ने शराब के ठेकों के सम्बंध में नियमो को ताक पर रखा।नगर के मुख्य मार्ग ओर आबादी बस्ती में धार्मिक बस्ती के निकट शराब की दुकान खुलने से जन साधारण में रोष व्याप्त है।नगर में पहले भी नगर परिषद क्षेत्र में नियमो के विपरीत शराब की दुकानें हाइवे ओर अनेक स्थानों पे नियमो के विपरीत आवंटित हुई है जिसमे अनेक व्यवसाईक दुकाने नगर परिषद में आवासीय शुल्क अदा कर निर्मित हुई है जिसमे नगर परिषद को लाखों के राजस्व की हानि हुई है।पर कोराना काल मे जहाँ मन्दिर मस्जिद लोक डाउन में बन्द होने से जनता की भावना आहत हो रही है
वही मुख्य बाजार में शराब की दुकान खुलने से स्थानीय रहिवासी भी भविष्य में शराबियों के मचने वाले आतंक से आतंकित है।