कोरोनावायरस

व्यक्ति को क्वेरेंटाईन कर निर्धारित प्रपत्र फाॅर्म-4 में संकलित करें : जिला कलेक्टर

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने एक आदेश जारी कर बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार लाॅकडाउन के कारण बड़ी संख्या में राज्य के श्रमिक, प्रवासी दूसरे राज्यों मेें अटके हुए है। इन श्रमिकों, प्रवासियों को चरणबद्ध तरीके से राज्य में प्रवेष दिया जा रहा है। जिले में श्रमिकों, प्रवासियों की आवाजाही होने के कारण उनकी व्यक्तिगत सूचना व्यक्ति को क्वेरेंटाईन कर निर्धारित प्रपत्र फाॅर्म-4 में संकलित करने का कार्य प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर किया जा रहा है।

11 मई से पूर्व एवं वर्तमान में होम क्वेरेंटाईन समस्त व्यक्तियों की सूचना एक्सल फाईल (सलग्न प्रारूप अनुसार) में भरकर ब्लाॅक वार एकीकृत कर विकास अधिकारी की ईमेल आईडी से जिला स्तर पर ईमेल आईडी sirohi.migrant@gmail.com पर 12 मई 2020 प्रातः 10 बजे तक प्रेषित करे। 11 मई से क्वेरेटाईन होने वाले व्यक्तियों का उक्त प्रपत्र संबंधी सूचनाओं को एसएसओ आईडी के माध्यम से आॅनलाईन किया जाना अपेक्षित है जिसका कार्यविधि संलग्न अनुसार प्रेषित की जा रही है। जिले ग्राम पंचायत में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां क्वेरंेटाईन होने वाले व्यक्तियों का डाटा नजदीकी ग्राम पंचायत पर फीड किया जावें अथवा एक्सल फाईल (सलग्न प्रारूप् अनुसार) में आॅफलाईन इन्द्राज कर प्रेषित किया जावे।

उक्त कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर पदस्थापित अध्यापकों, कनिष्ठ व वरिष्ठ सहायकों, रोजगार सहायको तथा विद्यालयाें में नियुक्त कम्प्यूटर आॅपरेटरों द्वारा किया जायेगा। उक्त समस्त कार्य हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत प्रारंभिक षिक्षा अधिकारी को प्रभारी नियुक्त किया जाता है। जो अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से सूचनाओं को आॅनलाईन इंद्राज करवायेंगे।

नियुक्त प्रभारी को सूचना उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ग्राम विकास अधिकारी एंव संबंधित एएनएम की रहेगी।

Categories