कोरोनावायरस

होम क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों के जमानती पत्र निगरानी दल के कर्मचारियों से नही भरवाए - गहलोत

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

सिरोही - राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने जिला कलेक्टर को भेजे गये ज्ञापन में बताया कि जिले में उपखंड अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों एवं तहसीलदारों द्वारा कोविड -19 में निगरानी दल के कर्मचारियों के द्वारा होम क्वोरेंटाईन व्यक्तियों एवम उनके पड़ौसियों से जमानती पत्र भरवाये जाने से इन कर्मचारियों में संक्रमित होने का खौफ फैला हुआ है तथा अधिकारी इन अप्रशिक्षित तथा साधनहीन कर्मचारियों से यह कार्य करवाकर इनके जीवन के साथ खेल रहे है ।

संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गहलोत ने जिला कलेक्टर को भेजे ज्ञापन में बताया कि होम क्वोरेंटाईन व्यक्तियों से जमानती पत्र भरवाने का कार्य चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों या तकनीकी कर्मचारियों से करवाना चाहिए ,जिनके पास संक्रमण से बचने के पूरे साधन एवम प्रशिक्षण होता है, जबकि निगरानी दल या निगरानी समिति के जिन कर्मचारियों से इस प्रकार के जमानती पत्र अधिकारियों द्वारा भरवाये जा रहे है उनके पास संक्रमण से बचने के कोई साधन और प्रशिक्षण नहीं है ,इससे इन कर्मचारियों में संक्रमित होने का भय फैला हुआ है तथा अधिकारी यह सब जानकर भी इन कर्मचारियों से जबरदस्ती यह कार्य करवाकर इनके जीवन से खिलवाड़ कर रहे है,जबकि होम क्वोरेंटाईन व्यक्तियों से इस प्रकार के जमानती पत्र चिकित्साकर्मियों द्वारा उनकी स्क्रीनिंग के समय मेडिकल टीम के द्वारा भरवाये जा सकते थे। दूसरी बात पड़ौसियों द्वारा जमानती पत्र भरवाये जाने से पड़ौसियों द्वारा निगरानी दल के कर्मचारियों के साथ झगड़ा करने का खौफ भी कर्मचारियों में व्याप्त है ।

गहलोत ने जिला कलेक्टर को भेजे ज्ञापन में किसी भी अधिकारी द्वारा अप्रशिक्षित कर्मचारियों से इस प्रकार के जमानती पत्र भरवाये जाने के कार्य पर तुरन्त रोक लगाकर उनमें संक्रमण का खौफ दूर करने तथा यह कार्य मेडिकल टीम या प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा करवाये जाने की मांग की है ।

Categories