कोरोनावायरस

राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) ने 140 कोरोना यौद्धाओं का किया स्वागत

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

शिवगंज : राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) उपशाखा द्वारा भामाशाह रमेशकुमार मोडालाल गदिया एवं प्रवीणकुमार शेषमल सिसोदिया निवासी आलपा के सौजन्य से वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत एवं प्रदेश महामंत्री डॉ.हनवन्तसिंह मेडतिया के नेतृत्व में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आलपा, ग्राम पंचायत आलपा के स्टाफ, चैक पोस्ट चान्दाना, चैक पोस्ट बीपी पालडी, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मिडिया शिवगंज, आयुर्वेदिक औषधालय आलपा के समस्त स्टाफ को साफा-शॉल और माला से 55 ’’कोरोना यौद्धाओं’’ का भव्य स्वागत किया।

संघ (प्रगतिशील) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि ’’वैश्विक कोरोना महामारी’’ के मध्य नजर तहसील कार्यालय में तहसीलदार रणछोडलाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आलपा में डॉ.नारायण पटेल, डॉ.हरिसिंह यादव, मेल नर्स-1 छेलसिंह देवडा, एलएसवी कोचू थ्रेसिया, लिचि मोल, मगाराम, तोलाराम, चम्पा, सोहनसिंह, ललितकुमार, ग्राम पंचायत सरपंच नारायणलाल रावल, चुन्नीलाल मीणा ग्राम विकास अधिकारी, छेलसिंह कनिष्ठ सहायक, राजु परमार कम्पाउंटर आयुर्वेद, आंगनवाडी कार्यकर्ता-आशा सहयोगीनी कमलादेवी, पुष्पादेवी, रिंका कुमारी, मधु देवी, पुलिस कर्मी दयाराम, मणीलाल, हिरालाल, प्रिन्ट व इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के प्रभारी मनोज शर्मा, मनोज अग्रवाल, छगन मीणा, अशोक माली, महेन्द्र माली, हेमन्त अग्रवाल, ओम माली, शेषाराम, सहित चैकपोस्ट पर समस्त स्टाफ का की साफा-साल व माला द्वारा भव्य स्वागत कर इस महामारी में यौद्धाओं की तरह कार्य करने पर उनका स्वागत कर हौसला अफजाई की।

भामाशाह प्रतिनिधि एवं शिक्षक नेता हंसाराम गेहलोत का भी साफा पोशी कर स्वागत किया। अब तक संगठन ने 140 कोरोना यौद्धाओं का स्वागत किया हैं।

इस अवसर पर संगठन के प्रदेश महामंत्री डॉ.हनवन्तसिंह मेडतिया, उपशाखा अध्यक्ष छगनलाल भाटी, हरीराम कलावन्त, रमेश रांगी, हंसाराम गेहलोत आदि ने कोरोना यौद्धाओं का स्वागत किया।

Categories