कोरोनावायरस

पॉजिटिव युवक के साथ निजी बस में आये प्रवासियों को जांच के लिए लाया गया जमोतरा से मांडवा

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही गत दिनों अहमदाबाद गुजरात से निजी बस से आये प्रवासियों में एक नवाखेड़ा के युवक के पॉजिटिव पाए जाने के बाद बस में आये 63 सवार होम कवरेन्टीन है।

जिनमे 50 के करीब प्रवासी जो बस में सवार थे वो जामोतरा के है जिन्हें प्रशासन ने जांच के लिए सुबह 8 बजे से स्थानीय विद्यालय में बुला लिया जिसमे 20 के करीब व्यक्ति 11 बजे तक बाल बच्चो संग बैठे रहे लेकिन उनके लिए चाय पानी की प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नही होने से छोटे बच्चों को अधिक परेशानी हुई। जिला प्रशासन किसी भी गाँव के कवरेन्टीन सेंटर या जांच के लिए प्रवासियों को बुलाये तो व्यवस्था पहले से असरदायक बनाये ओर स्थानिय ग्राम पंचायत और नागरिक समितियां भी पूरी जिम्मेवारी के साथ होम कवरेन्टीन जनो की सुविधा और जिसने जांच न करवाई हो उसका ख्याल रखे।

अब तक जामोतरा विद्यालय से कोराना जांच परीक्षण के लिए चिकित्सा विभाग की एम्बुलेंस द्वारा तीन तीन जनो को मांडवा स्थित जांच केंद्र पर लाया गया। अब तक पंद्रह से ज्यादा जनो को जमोतरा से मांडवा लाया जा चुका है लेकिन एम्बुलेंस में एसी भी ख़राब होने से लोगो को दिक्कत हुई।

Categories