कोरोनावायरस

नवा खेड़ा गाँव मे मिला एक कोराना पॉजिटिव, डीएम और एसपी पहुचे मौके पर, गाँव मे लगा कर्फ्यू

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

राजस्थान का सिरोही जिला अब तक ग्रीन जोन में था लेकिन गत दिनों से आये प्रवासियों के जन सैलाब ओर बाहरी राज्यो के श्रमिकों के अपने गंतव्य पर पहुचने के दौरान वो सिरोही जिले से होकर गुजर रहे है। वही अनेक जन होम कवरेन्टीन होने के बावजूद घर से बाहर निकलने की हरकतों से बाज नही आ रहे थे।

इसी बीच आज सुबह निकटवर्ती रामपुरा ग्राम पंचायत में एक कोराना संदिग्ध कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई और सीएमएचओ राजेश कुमार चिकित्सक दल के साथ नवा खेड़ा पहुचे इतने में जिला कलेक्टर बीपी कलाल, एसपी कल्याणमल मीना, एएसपी हर्ष रतनू भी वहां पहुचे।जिला मजिस्ट्रेट सिरोही ने नवाखेड़ा में पोजेटिव मरीज पाए जाने पर गाव को सीज कर वहां कर्फ्यू लगाया।

नवा खेड़ा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया। प्रशाषन अभी छानबीन कर रहा है कि कोराना पॉजिटिव किस किस के संपर्क में आया उनकी भी जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Categories