जिले में बाहरी राज्य के श्रमिको का लग रहा ताता, प्रवासियों को होम क्वारण्टाइन का सख्ती पूर्वक पालन करवाने में जिला प्रशासन सख्त
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
जन प्रतिनिधि ओर व्यापार मंडल सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में प्रशाषन के साथ निभाये अहम भुमिका
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही जिले से साठ हजार से ज्यादा प्रवासी राजस्थानी मावळ ओर मंडार चेक पोस्ट से जिले में प्रवेश कर अपने गंतव्य की ओर जा चूके है। करीब 22 हजार से ज्यादा जिले के प्रवासी अपने होम वतन निजी और विभिन्न साधनों से आकर स्वास्थ्य परीक्षण करवा होम कवरेण्टाईन हो चुके है।जिले के स्वायत शाशि, ओर पांचों पँचायत समिति ओर थाना क्षेत्रों बाहर से आने वाले प्रवासियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और जो होम कवरेन्टीन का नियम तोड़ रहे है उन पर जिला प्रशाषन कानूनी कार्रवाई कर रहा है और अब नियमित उन पर निगाह रखी जा रही है।
आज दिन भर जालोर लोकसभा क्षेत्र के दोनों ग्रीन जोन जिले जालोर ओर सिरोही में पहली बार जालोर जिले में चार कोरोना पॉज़िटिव, मरीज मिलने जिसमे दो मरीज़ सायला क्षैत्र से एक आहोर का निवासी वही एक सीकर से ड्यूटी ज्वाइन आई एएनएम कोरोना पॉज़िटिव पाई गई, जिसकी खबर सोसल मीडिया में ट्रेंड होने के बाद सिरोही जिले की जनता भी चिंता की लकीरों में घिर गई।जिला कलेक्टर बी पी कलाल ने जनता को आवाहनं कर अपील भी जारी की।जिले में प्रवासियों के आगमन के दौरान अनियोजित तरीके से हुई आबूरोड मावळ चेक पोस्ट पे हजारो की भीड़भाड़ ओर प्रवासियों के घर पहुचने तक उनको हुई तकलीफ ओर अब लगातार बाहरी प्रदेशो के मजदूरों भी जिले में अपने गंतव्य पर पहुचने के दौरान जगह जगह बिना स्क्रीनिंग के प्रवेश ओर भोजन पानी और परिवहन सुविधा के लिए जिला मुख्यालय पर पहुच रहे है आज भी दोपहर झारखंड राज्य जाने के लिए पालनपुर से करीब 27 मजदूर 5 दिन में रेलवे ट्रेक होते हुए जिला कलेक्टरेट के गार्डन में जमा हुए
जिन्होंने भोजन तक नही किया था।तो जयपुर से आई बस में अन्य राज्यो से आये रेवदर क्षेत्र के प्रवासी नगर परिषद के बाहर वाहन की तलाश में एकत्रित हुए।उधर रात्रि पूर्व कैलाश नगर मनादेर और सिरोहो ग्रामीण में पानी पूरी आम रस का व्यापार करने वाले एमपी के मजदूर बस स्टैंड में एकत्रित हुए।जिसकी सूचना सिरोही वाले ने प्रशासन को दी।
इन आने और जाने वाले श्रमिको की न तो स्क्रीनिंग हुई थी न स्वास्थ्य जांच सरूपविलास गार्डन में इन श्रमिको को देखने तहसीलदार प्रवीण रतनू ओर कोंग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य भी वहां पहुचे।एसडीएम हंसमुख कुमार एवम आयुक्त शिवपाल सिंह ने उनके भोजन की व्यवस्था की।कोंग्रेस जिलाध्यक्ष ने उन्हें गंतव्य तक उनके स्थान पे पहुचाने की बात कही।पर रात्रि तक ये प्रवासी उक्त स्थानों पर अपने गंतव्य पे पहुचने में उम्मीदों से भरे बैठे है।
अब बाहरी प्रदेशो से आ रहै मजदूरों जिनकी न स्क्रीनिंग हुई है न स्वास्थ्य जांच और वो हॉट स्पॉट राज्यो से भी आ रहे है।जिला प्रशाषन बाहरी राज्य के मजदूर प्रवासियों को राज्य की सीमा तक पहुचाने के प्रबन्ध कर रहे है।पर अनेक जन निजी वाहनों से भी जा रहे है और बगैर अनुमति के तिपहिया वाहन भी उनको परिवहन करवाने से नही चूक रहे जबकि कोराना जांच और कवरेन्टीन होना निहायत जरूरी है। जिला मुख्यालय के विभिन्न वार्डो में बाहर से आ रहे प्रवासियों पर नगर परिषद प्रशाषन,पार्षद,ओर कोविड 19 की रोकथाम में चल रहे वाट्सप ग्रुप की सक्रियता से होम कवरेन्टीन करवाने ओर उसपर नजर रखी जा रही है।
नगर परिषद से सरजावाव दरवाजा सदर बाजार में हो रही भीड़ भाड़ अवैध पार्किंग ओर बीच सड़क पे व्यापार के नाम आम जन को होने वाली बाधा में जनता स्वयं सोसल डिस्टेंसिंग के टूटने के खतरे से परेशान है।सिरोही वाले ब्यूरो चीफ हरीश दवे ने आव्हान किया कि अब तक हम ग्रीन जिले में है लेकिन बाहरी प्रदेशो से हजारो जन के आगमन के बाद हमे सावधान ओर सतर्क रहना है जिसमे जिला प्रशाषन के साथ ज़न प्रतिनिधि,ओर जनता और व्यापार मंडल भी हर वार्ड में सक्रिय बन सोसल डिस्टेंसिंग में जनता को समझाए,माश्क की अनिवार्यता बताए ओर जिला प्रशाषन बाहर से आये श्रमिक जो आगे जाना चाहते है और सरूपविलास, पँचायत समिति,बस स्टैंड के बाहर ओर जहां से भी गुजरे ओर बैठे हो वहां सेनिताजेशन करावे।।जालोर में कोराना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले की जनता को सावधानी पूर्वक कोराना से बचाव और उसे भगाने में निर्णायक भूमिका में आना पड़ेगा।