कोरोनावायरस

अनु उपयोगी सामग्री से घोंसले एवं परिंडे लगाए : भवानी सिंह देवड़ा

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

माध्यमिक विद्यालय डोडुआ में स्काउट एवं ग्रामीणों ने पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही के समीप डोडुआ ग्राम पंचायत के अधीन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोडुआ में स्काउट एवं ग्रामीणों ने पक्षियों के लिए अनु उपयोगी सामग्री से घोंसले एवं परिंडे लगाए इस अवसर पर शिवगंज कोऑपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन भवानी सिंह देवड़ा के मुख्य अतिथि में स्काउट्स के छात्रा अन्य व्यक्तियों ने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्लास्टिक एवं गत्तों से खाली डिब्बों से घोसले बनाकर विद्यालय के पेड़ों एवं बरामद में लगाया साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के पेड़ पौधों पर भी तख्ते वं खाली डब्बे एवं प्लास्टिक से बने घोसले लगाएं इस अवसर पर उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों व स्काउट्स के छात्रों ने पानी भरने का संकल्प लिया स्काउट प्रभारी स्वरूपा राम माली ने बताया की स्काउट को अनुपयोगी सामग्री की से घोसले बनाने का प्रशिक्षण दिया गया साथी विद्यार्थियों ने नीम के पेड़ों के साथ गिलो से के बेल बी लगाए ताकि आने वाले दिनों में औषधि के रूप में नीम के साथ साथ गिलोय से बेल भी का उपयोग हो सके

घोसले एवं परिंडे लगाने में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रणजी स्मिथ व अध्यापक हिम्मत सिंह चारण नरेश कुमार सेन ओम प्रकाश रावल ने घोसले एवं डिब्बे बनाने के कार्य में सहयोग प्रदान किया इस अवसर पर विद्यालय में लगे पेड़-पौधों को पानी वह उनके सुरक्षा के कार्य को संभालने मैं राज्य पुरस्कार प्राप्त स्काउट शक्ति सिंह कमलेश प्रजापत मुकेश कुमार माली दिलीप माली पंकज द्वारा धीरज प्रजापत में अपनी सेवाएं दी

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भवानी सिंह देवड़ा ने कहा के पेड़ पौधों की सुरक्षा से मनुष्य एवं पशु पक्षियों को भी लाभ प्राप्त होता है और यह कार्य पुण्य है प्रकृति को बनाए रखना मनुष्य का परम धर्म है प्रकृति यदि सुरक्षित रहेगी तो मनुष्य भी सुरक्षित रहेंगे इसलिए मनुष्य को आगे बढ़कर प्रकृति की सुरक्षा करना चाहिए

Categories