कोरोनावायरस

प्रधानमंत्री आवास योजना में सिरोही पंचायत समिति जिले में सबसे पीछे चल रही है : विधायक लोढा

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

सिरोही पँचायत समिति क्षेत्र के पँचायत प्रसार व ग्राम विकास अधिकारियों, सरपंचों की बैठक ली विधायक लोढा ने

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही विधायक संयम लोढा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में सिरोही पंचायत समिति जिले में सबसे पीछे चल रही है। यह अत्यन्त खेदजनक है। उन्होने कहा कि सिरोही पंचायत समिति 1043 मकानो के लक्ष्य के विपरित वर्ष 2019-20 में मात्र 81 मकानो का पूर्ण हुआ है।

इसका मतलब है कि आठ फीसदी से भी कम उपलब्धी हुई है। इसके विपरित शिवगंज पंचायत समिति ने 49 फीसदी मकान बनाकर जिले में पहला स्थान बनाया।

लोढा डीआरडीए सभागार में मुख्य कार्यकारी अधिकारी भगीरथ विश्नोई,एसडीएम हंसमुख कुमार,बीडीओ राजु इंकिया,डीएसपी अंकित जैन, पंचायत समिति के पंचायत प्रसार अधिकारियो एवं ग्राम विकास अधिकारियो की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करे। किसी भी नागरिक के जीवन में मकान महत्वपूर्ण स्थान रखता है। आबूरोड पंचायत समिति ने 29 फीसदी, पिण्डवाडा पंचायत समिति ने 25 फीसदी एवं रेवदर पंचायत समिति ने 24 फीसदी लक्ष्य प्रधानमंत्री आवास में प्राप्त किया। सरकार बदलने के बाद सभी कार्मिको को काम दिखाने का सवा साल मौका दिया गया। लेकिन कार्य प्रणाली में सुधार की आवश्यकता साफ दिखाई पड रही है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई ने कहा कि टीम भावना से काम कर विभिन्न योजनाओं के लक्ष्य प्राप्त करें। विकास अधिकारी राजु ईंकीया ने कोविड-19 में कार्मिको द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की। बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी चम्पत कुम्हार, नारायणलाल राणा, योगेश दवे, भरत कुमार, चन्दुलाल, जोगेश टेलर, प्रकाश कुमार, श्रवण विश्नोई, भरत कुमार, श्रीमती रंजु परमार, विसाराम सुथार, प्रशान्त कुमार, राकेश कुमार खत्री, फाउलाल सुथार, सन्तरा मीणा, नाथुलाल मीणा, कार्तिक सिंह सिंदल, भरत कुमार नागर व भरताराम ने अपनी अपनी ग्राम पंचायतो का विवरण प्रस्तुत किया।

Categories