कोरोनावायरस

लोकडाउन की अवधि 17 मई तक बढ़ी, सभी जोन में 4 मई से कही ज्यादा तो कही कम छूट

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

सिरोही नगर परिषद क्षेत्र के बाजारों में आज से रौनक, सोसल डिस्टेंसिंग ताक पर।।

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही देश के अनेक राज्यो में कोराना वायरस के बढ़ते खतरे के मध्य केंद्र सरकार के ग्रह मंत्रालय ने लोक डाउन 17 मई तक बढ़ा दिया है।

जिसमे हॉट स्पॉट क्षेत्र में पाबंदियां कड़ी रखी है पर शराब ,गुटखा,व पान की दुकान खोलने की मंजूरी रखी है लेकिन स्कूल कोलेज, कोचिंग सेंटर, होटल, रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थल आदि पर पाबंदी यथावत रहेगी।

सिरोही जिला ग्रीन जोन में है जहां 4 मई से ग्रीन जोन में राज्य सरकार की इजाजत रही तो रोडवेज बस चल सकती है जिसमे क्षमता से आधी 50 फीसदी सवारियां बिठाई जा सकती है।

मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत ने भी लोक डाउन 3 की गाइड लाइन पालना पर सख्ती बरतने के निर्देश सभी जिला कलेक्टर को दिए है।पर जिला मुख्यालय ओर जिले में इसकी पूर्ण पालना हो यह प्रवासियों के आगमन के दौरान जो नजारे दिख रहे है उंसमे मुश्किल नजर आ रहा है।सिरोही जिला मुख्यालय के नगर परिषद से पूरे सदर बाजार का एरिया आज मोबाइल,फ्रिज,स्टेशनरी, बर्तन,ओर पार्किंग से गुलजार ओर रौनक भरा नजर आया जहाँ सोसल डिस्टेंसिंग की पालना नही करने की क्रेता ओर विक्रेता दोनो ने ठान ली थी। और 4 मई को बाजार खुलने के बाद नगर की सड़कों पे पुनः अस्थाई अतिक्रमण ओर अवैध पार्किंग भी बढ़ने की संभावना को नकारा नही जा सकता।हालांकि ट्रेन बन्द होने की वजह से पान मिलने की संभावना तो कम है लेक़िन पान की दुकानों के साथ पान ,गुटका,बीड़ी,शराब की दुकानें खुलेगी जहाँ पर सोशल डिस्टेंस की कितनी पालना होती है यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन लोक डाउन प्रथम द्वितीय के दौरान लोक डाउन नियमो की धज्जियां उड़ती रही लेकिन तृतीय चरण में अगर सोसल डिस्टेंसिंग की पालना नही हुई, मास्क पहिने बगैर जन साधारण घूमते रहे और पान जर्दा बीड़ी सिगार पीकर थूकने वालो पर असर दायक कार्रवाई नही हुई तो कोराना संक्रमण के खतरे में ग्रीन ज़ोन सिरोही के हालात भयावह हो सकते है।

संमय रहते सिरोही नगर परिषद ओर कोंग्रेस बहुमत वाले बोर्ड को 4 मई से खुल रहे बाजार में आम जन को आवागमन में बाधा न हो इसलिए बेसहारा पशुओं के जमावड़े ओर नगर परिषद से नीलमणि चोक,धर्मशाला रोड, राजकीय चिकित्सालय के फुट पाथ पर बरसो से चौथ वसूली,ओर दुकानदारों द्वारा परिषद भूमि पर अवैध अस्थाई अतिक्रमणो ओर भीड़ भाड़ को नियंत्रित कर कोराना संक्रमण के खतरे को कम कर जन हित मे जनता को आवागमन में सुविधा देने की दिशा में ठोस प्रबन्ध करने होंगे।

Categories