लालजी

विधायक संयम लोढ़ा ने किया मावल बॉर्डर का निरीक्षण

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही मावल बॉर्डर पर आने वाले किसी भी यात्री को वापस नही लौटाया जाएगा। विधायक सयंम लोढा ने ये बात मावल चेक पोस्ट पे उपस्थित जनो को कही।

विधायक लोढ़ा ने जिले व प्रवासी राजस्थानियों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी अवगत कराया और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ने दिये जिला कलक्टर को आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के ऑनलाइन पॉर्टल पर 8 लाख 84 हजार 214 नागरिकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया गया है।

ऑनलाइन आवेदनकर्ता को मोबाईल पर सूचना दी जाएगी।

इसके बावजूद किसी भी तरीके बॉर्डर पर आ जाने वाले नागरिक को वापस नही भेजा जाएगा।

विधायक लोढा ने कोविड 19 राज्य सरकार के कार्मिकों द्वारा दी जा रही सेवाओं की प्रशंसा की।

इस अवसर पर यूआईटी सचिव कुशल कोठारी, तहसीलदार दिनेश आचार्य, पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण कुमार, परिवहन अधिकारी मनीष शर्मा, रीको थाना अधिकारी राण सिंह, कांग्रेस नेता हरीश चौधरी, अश्विन गर्ग, नरगिस कायमखानी भी मौजूद रहे।

Categories