कोरोनावायरस

गायत्री शक्ति पीठ एवं दीया परिवार कर रहा है जरूरतमंदों में भोजन पैकेट वितरीत

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

26 दिन से लगातार कर रहे हे जरूरतमंदो को मदद

सिरोही 30 अप्रेल। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज, हरिद्वार की प्रेरणा से गायत्री शक्ति पीठ एवं दीया परिवार सिरोही द्वारा कोरोना वायरस रूपी महामारी के ’लॉक-डाऊन’ के चलते स्थानीय भावनाशील और समर्पित ’परिजनों के सहयोग से’ गरीब, मजदूरो एवं जरूरतमंदो में गुरूवार 26 वे दिन 140 भोजन पैकेट वितरण राहत सामग्री के रूप में स्थानीय नगर परीषद प्रशासन के माध्यम से किया गया।

वर्मा ने बताया कि अब तक ’2970 भोजन पैकेट’ वितरित किये जा चुके हैं। वर्मा ने बताया कि नित्य प्रतिदिन होने वाले इस लोकसेवा के मंगलमयी कार्य में अलग अलग सब्जियां, पुलाव, मीठा चावल, दाल बाटी,खिचड़ी,पुरी साग का आहार जरूरतमंदो को दिया जा रहा है।

वर्मा ने बताया कि इस कार्य में गायत्री परिवार दिया के रमेश गोमतीवाल,हरीश खण्डेलवाल,शैतानसिंह डाबी, पूजा,कोमल, इन्दिरा रावल,रविन्दसिंह परमार,मनीषा देओल,वासुदेव सोलेकी,विजय शर्मा,अरूण कुमार ,मनोज जस्सी,नगेन्द्रसिंह मेडतिया,गोविन्द माली,किरण कुमारी,विजयाराजे,हड़मतसिंह सोलंकी, जेपी शर्मा सहित कई कार्यकर्ता भोजन बनाने में सहयोग दे रहे है वर्मा ने बताया कि जरूरतमंदो के अलावा मुक पशुओं को भी भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

Categories