कोरोनावायरस

विधायक संयम लोढा मिले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

शिक्षा विभाग के पास पडा 6 हजार 100 क्विंटल गेहूं जरूरतमंदो में बांटने किया आग्रह

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही विधायक संयम लोढा ने मंगलवार को शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात कर सिरोही जिले के विद्यालयों, छात्रावासों, गोदामों में पडी हुई खाद्य सामग्री का गरीब व जरूरतमंद परिवारों में वितरण करने का आग्रह किया। लोढा ने उन्हें बताया कि 6 हजार 100 क्विंटल गेहूं, 3 हजार क्विंटल चावल व 48 क्विंटल आटा आटा पडा हुआ है जिसका गत डेढ माह से कोई उपयोग नही हुआ है और आगामी दो माह विद्यालयों व छात्रावासों में अवकाश होने के कारण उपभोग होना मुश्किल है।

ऐसी परिस्थिति में मिड डे मील खाद्यान्न सामग्री को लॉक डाउन में आम जनता को उपलब्ध कराने से काफी राहत मिलेगी। लोढा ने डोटासरा से कहां कि विद्यालयों में किसी भी तरह का कोई शिक्षण कार्य नही होने के कारण सरकारी दूरदर्शन चैनल एवं आकाषवाणी का प्रयोग बच्चो को पढाने में किया जाए।

लोढा ने डोटासरा को बताया कि सिरोही जिले के शिवगंज ब्लॉक में 779.216 क्विंटल गेहूं, 311.333 चावल, शिवगंज ब्लॉक में 563.749 क्विंटल गेहूं, 362.926 क्विंटल चावल, पिण्डवाडा ब्लॉक में 1141.481 क्विंटल गेहूं, 623.7958 क्विंटल चावल, आबूरोड ब्लॉक में 1196.245 क्विंटल गेहूं, 576.261 क्विंटल चावल, रेवदर 219.822 क्विंटल गेहूं, 75.745 क्विंटल चावल पडा हुआ है।

इसी तरह कस्तुरबां गांधी बालिका विद्यालय व शारदे छात्रावास के सिरोही ब्लॉक में 450 क्विंटल आटा व 50 क्विंटल चावल, षिवगंज ब्लॉक में 325 क्विंटल आटा व 180 क्विंटल चावल, पिण्डवाडा ब्लॉक में 1332.84 क्विंटल आटा, 95 क्विंटल चावल, आबूरोड ब्लॉक में 1597 क्विंटल आटा व 138 क्विंटल चावल, रेवदर ब्लॉक में 1100 क्विंटल आटा व 143.40 क्विंटल चावल पडा हुआ है। इसी तरह सिरोही जिले के गोदाम 2200 क्विंटल गेहूं व 1050 चावल क्विंटल बिना वितरण पडा हुआ है।

लोढा ने डोटासरा को बताया कि इस तरह से सिरोही जिले के विद्यालयों, छात्रावासो, गोदामों में 6100 क्विंटल गेहूं, आटा गेहूं का लगभग 48 क्विंटल व चावल लगभग 3000 क्विंटल पडा हुआ है। उन्होंने कहां कि इस पडी हुई खाद्य सामग्री के तुरंत प्रभाव से वितरण के आदेश जारी करे। इस संबंध में सिरोही जिला कलक्टर को निर्देष प्रदान कर रहे है।

लोढा ने डोटासरा से कहां कि इस समय कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए ज्यादात्तर आईसोलेषन वार्ड विद्यालयों में बनाये गये है। इसमें शिक्षक समुदाय द्वारा महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की जा रही है। अतः आगामी समय में भी कोराना संक्रमण को देखते हुए षिक्षक समुदाय का ग्रीष्मावकाष में भी सहयोग लिया जाना अत्यंत आवष्यक है। ये सब बाते ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार आगामी कदम उठाये। इस संबंध में डोटासरा ने कहां कि मुख्यमंत्री से चर्चा कर शीघ्र निर्णय करेंगे।

Categories