कोरोनावायरस

पावापुरी ट्रस्ट ने अब तक 3401 राशन किट बांटे

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

आपदा राहत के लिए खोला हेल्प लाईन नम्बर 9799399111

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही, कोराना महामारी आपदा के इस संकट मे जरूरतमंदो को राशन किट वितरण करवाने की योजना के तहत पावापुरी ट्रस्ट ने 23 अप्रेल तक 23 लाख 80 हजार 700 की लागत के कुल 3401 किट सिरोही जिले मे वितरित किए हैं।

के पी संघवी चेरीटेबल ट्रस्ट के चेयरमेन किशोर भाई संघवी ने कहा है कि कही भी किसी को राशन किट की जरूरत हो तो वे पावापुरी ट्रस्ट के हेल्पलाईन नं. 9799399111 पर मेसेज करे ताकि उसे किट भिजवाया जा सकें।

उन्होने यह भी बताया कि कही भी पक्षियों के लिए दाणे की जरूरत हो तो वो भी इसकी सूचना इस नम्बर पर दे सकता हैं। जिले मे ये किट जिला प्रशासन के माध्यम से जरूरतमंदो को भिजवाये गये हैं और अब ट्रस्ट अपने स्तर पर भी जरूरतमंदो का पता लगाकर उन तक पहुंचने का प्रयास कर रहा हैं

Categories