कोरोनावायरस

रेवदर तहसील के विभिन्न गांवों एवं गुजरात सीमा का जिला कांग्रेस अध्यक्ष जीवाराम आर्य ने दौरा किया।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही, कोरोना संक्रमण के चलते मोडीफाईड लाॅकडाउन के दौरान लोगों द्वारा कोई लापरवाही नहीं बरतें, उसकी जागरूकता एवं अभावों की जानकारी लेने को लेकर रेवदर तहसील के विभिन्न गांवों एवं गुजरात सीमा का जिला कांग्रेस अध्यक्ष जीवाराम आर्य ने दौरा किया। सवेरे तहसील क्षेत्र के सनवाडा, सिरोडी, गुलाबगंज, अनादरा, लूणोल, डबाणी, करोंटी, रेवदर, जीरावल, मण्डार, बासन, नागाणी, जोलपुर के कांग्रेसजनों व जनप्रतिनिधियों से मिलकर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नारे कोई भूखा ना सोये पर संकल्पित होकर कार्य करने का आग्रह किया। दौरे में ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह देवडा, जिला प्रवक्ता हर्षुल अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह सोलंकी, सवाराम चैधरी, जिला महासचिव लाखाराम चैधरी, हेमन्तसिंह देवडा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष आनन्द जोशी, पूर्व प्रधान छगनलाल सोलंकी इत्यादि साथ थे। 

सनवाडा में ब्लाॅक उपाध्यक्ष हेमन्तसिंह देवडा ने, सिरोडी में सरपंच शैतानसिंह देवडा, गुलाबगंज में जिला महासचिव शिवशंकर, नागाणी में जिला महासचिव दलपतसिंह देवडा, अनादरा में सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्रसिंह सोलंकी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष जामतसिंह बारड, उपसरपंच जोगाराम, ग्राम कांग्रेस अध्यक्ष कानाराम मेघवाल, जीवराज जैन, वली खान, फकीर मोहम्मद, डबाणी में सरपंच के.पी. सिंह देवडा, डाक सरपंच प्रतिनिधि दिनेश प्रजापत, लूणोल में सरपंच प्रतिनिधि जयन्ति कोली, उपसरपंच लक्ष्मणसिंह, कन्हैयालाल कोली, भीमसिंह, करोंटी में पोपट माली, रेवदर में हिमपालसिंह देवल, सरपंच अजबाराम चैधरी, मुकेश जोशी, असकर खान, अरविन्द वैष्णव, एनएसयूआई ब्लाॅक अध्यक्ष आकाश मेघवाल, सनी अग्रवाल, जीरावल में उपसरपंच मगसिंह बोडा, हेमाराम देवासी, रामजीराम चैधरी, बासन में सरपंच मोतीलाल कोली, जिला सचिव मजहर हुसैन, मण्डार में सरपंच परबतसिंह देवडा, ईब्राहीम खान, फजल मोहम्मद, इम्तियाज भाटी, शकूर भाटी, चन्दू अग्रवाल, करसन पंचाल, फिरोज सोरडा, मानाराम चैधरी इत्यादि ने अपने अपने क्षेत्र की समस्या एवं लाॅकडाउन कार्यकाल में पार्टीजनों के द्वारा राशन वितरण, जरूरतमंदों को भोजन, राज्य सरकार द्वारा निर्माण श्रमिक, चयनित परिवार एवं गरीब मजदूर वर्ग को दी जाने वाली सहायता से अवगत कराया। 

इन सभी गांवों में नागरिकों ने बताया कि जरूरतमद लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जायें, ताकि आवश्यक कार्यों के लिए परेशानी ना हो। अधिकतर स्थानों पर लोगों ने सुझाया कि गुजरात पडौसी राज्य है और सिरोही जिला उससे सटा हुआ है। जहां पर किसानों को फसल बेचने एवं चिकित्सीय सुविधाओं के लिए अमूमन आना-जाना रहता है। इस आने - जाने के दौरान कडी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। 

जिलाध्यक्ष आर्य ने कांग्रेसजनों के साथ उपखण्ड अधिकारी गोविन्दसिंह रतनु, विकास अधिकारी दिनेश शर्मा से मिलकर जिन व्यक्तियों के राशनकार्ड नहीं है तथा खाद्य सुरक्षा के अपात्र जरूरतमंद व्यक्तियों को भी आवश्यकता होने पर राशन सामग्री उपलब्ध कराये जाने को कहा। मंडार में थानाधिकारी छगन डांगी एवं नायब तहसीलदार हेमाराम मेघवाल से सीमा पर चर्चा कर बाहर के आने जाने वालों पर चिकित्सा जांच एवं आवश्यकता होने पर क्वारेन्टाईन में रखने पर जोर दिया जायें। सभी ने रेवदर के जीरावल स्थित पाश्र्वनाथ जैन मन्दिर के क्वारेन्टाईन सेन्टर व मंडार में राजेश्वर स्कूल के क्वारेन्टाईन सेन्टर में रखे गये  व्यक्तियों से मिलकर उनके अभाव अभियोग सुने। 

अनादरा में पंचायत प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराये गये जरूरतमंदों को राशन सामग्री के कीट एवं सहायता राशि के चैक प्रदान किये। इसके बाद अनादरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर चिकित्सा प्रभारी डाॅ मुकेश मीणा को आवश्यक निर्देश दिये व डबाणी में पंचायत में बिना मास्क के उपस्थित व्यक्तियों को मास्क बांटे। 

Categories